Saturday, 7 March 2015

राम राम सा

जिंदगी की डोर प्यारे
राम जी के हाँथ में
तू अकेला नही प्यारे
राम तेरे साथ में
विधि का विधान जान
हानि लाभ सहियो
जाहि विधि रखे राम
ताहि विधि रहिये
राम राम राम राम
राम राम कहियो
जाहि विधि रखे राम
ता ही विधि रहियो

No comments:

Post a Comment